


राज्य की साय सरकार ने अब रेगहा और अधिया खेती करने वाले किसानों को भी कृषक उन्नति योजना का लाभ देने का ऐलान किया है।इस ऐतिहासिक फैसले पर आज साय कैबिनेट की बैठक में मुहर लगी। बैठक के बाद जानकारी दी गई कि इस संशोधन से हजारों छोटे और सीमांत किसान लाभान्वित होंगे जो जमीन मालिक नहीं हैं लेकिन खेती करते हैं।
क्या है कृषक उन्नति योजना?
कृषक उन्नति योजना राज्य सरकार की एक प्रमुख कृषि योजना है, जिसका उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ना, फसल की उपज बढ़ाना और उन्हें उचित मूल्य पर फसल बेचने का अवसर प्रदान करना है।
इस योजना के तहत किसानों को दी जाती हैं ये सुविधाएं
धान की सरकारी खरीदी
आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग
नई कृषि तकनीकों में निवेश का प्रोत्साहन
किन किसानों को मिलेगा अब लाभ?
जो रेगहा या अधिया व्यवस्था में खेती करते हैं
जिनसे खरीफ सीजन में सहकारी समितियों और छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषक विकास निगम लिमिटेड ने धान या धान बीज खरीदा है
सरकार ऐसे सभी किसानों को आदान सहायता राशि प्रदान करेगी।
यह फैसला छत्तीसगढ़ की कृषि नीति में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। इससे उन किसानों को भी हक मिलेगा जो वर्षों से खेती तो कर रहे थे, लेकिन सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित थे।