


छत्तीसगढ़ में इस बार बोर्ड पैटर्न पर कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा आयोजित की गई है। इन परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन भी आज यानी 7 अप्रैल से शुरू हो गया है। 7 अप्रैल से 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू हो गई। इनकी जांच 15 अप्रैल तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा।
पिछले करीब 12 साल बाद 5वीं और 8वीं कक्षाओं के लिए केंद्रीकृत मूल्यांकन व्यवस्था लागू की गई है। राज्य के रायपुर जिले के चार ब्लॉकों (धरसींवा, तिल्दा, अभनपुर, आरंग) में कुल 24 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जहां कॉपियों की जांच की जा रही है। इसी तरह प्रदेश के अन्यु जिलों में भी कॉपियों की जांच की जा रही है।
रायपुर जिले की बात करें तो यहां 5वीं कक्षा की 26,584 कॉपियाँ जांच के लिए भेजी गई है। वहीं 8वीं कक्षा की 28,232 कॉपियाँ चेक होंगी। इन कॉपियों की जांच 15 अप्रैल तक पूरी की जाएगी। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी महीने पूरे प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की जांच पूरी हो जाएगी। इसके बाद रिजल्ट जारी किया गया जाएगा।
कब आएगा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट ?
छत्तीसगढ़ में इस समय कॉपियों की जांच की जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों में कॉपियों की जांच तेजी से की जा रही है। इसकी शुरुआत आज यानी 7 अप्रैल से हो गई है। इन कॉपियों के मूल्याकंन का काम 15 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। जबकि 28 अप्रैल तक मार्कशीट स्कूलों को भेजी जाएगी। वहीं 30 अप्रैल तक रिजल्ट घोषित हो सकता है।