


उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के लोधीगंज स्थित पटाखा मंडी में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम तेजी से जारी है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
फायर ब्रिगेड कर्मी ने जानकारी दी कि सुबह-सुबह लोधीगंज की पटाखा मार्केट में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद तुरंत दमकल की कई यूनिट्स को रवाना किया गया। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग लगने की असली वजह का पता अभी नहीं चल सका है
सभी दुकानें जलकर राख
अधिकारियों ने बताया कि आग की चपेट में आकर मार्केट की लगभग सभी दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं। इससे लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।