


उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर कांशीराम स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया। मायावती को सुनने और देखने के लिये लाखों कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचे थे। आलम यह था कि कार्यक्रम स्थल से कही ज्यादा भीड़ बाहर सड़को पर थी। रैली स्थल पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था। लोग बेसब्री से अपनी नेता की एक झलक पाने और उनके बयान को सुनने के लिए बेताब थे। इस दौरान मायावती अपने पुराने तेवर में भी दिखी। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तगड़ा हमला बोला है। हालांकि, बीजेपी के प्रति मायावती ने नरमी दिखाई है जो एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई।
मायावती ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार से पहले सपा सरकार में टिकट के पैसे दबाकर रखा था। हालत बहुत जर्जर हो चुकी थी। मैंने यूपी के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख टिकटों के पैसे को रखरखाव पर लगाने का आग्रह किया था। सरकार ने इसे संज्ञान लिया और वादा किया कि जो भी पैसा टिकटों के जरिए आता है वह इन स्थलों के रखरखाव के लिए लगाया जाएगा। इसलिए हमारी पार्टी उनकी आभारी है। इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया।