फिर आया भयानक भूकंप,घरों से बाहर निकले लोग
हाल के समय में कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसी कड़ी में जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि गुरुवार को उत्तरी चिली में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. इसके अलावा म्यांमार में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया है.


Ramakant Shukla
Created AT: 18 अप्रैल 2025
69
0

हाल के समय में कई देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसी कड़ी में जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि गुरुवार को उत्तरी चिली में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. इसके अलावा म्यांमार में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया है.
जीएफजेड ने बताया कि उत्तरी चिली में भूकंप का केद्र 178 किमी (110.6 मील) की गहराई पर था. इसके अलावा म्यांमार में भूकंप जमीन की सतह से सिर्फ 10 किलोमीटर नीचे आया इसलिए इसके बाद भी झटके महसूस होने की संभावना बनी हुई है. इससे पहले गुरुवार को म्यांमार में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था.
घरों से बाहर निकले लोग
चिली में भूकंप आते ही लोग डरकर अपने घरों से बाहर भाग गए. म्यांमार में भी लगातार भूकंप के झटकों की वजह से लोग डरे हुए हैं. हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम