


भारत में कोरोना जिस रफ्तार से फैल रहा है, उससे लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,000 के आंकड़े को पार कर चुकी है। बीते 24 घंटे में ही 6 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 300 से अधिक नए मामले आए हैं। केरल, गुजरात,महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, केरल इस वक्त सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है, जहां सबसे अधिक एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि गुजरात,महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल समेत कुछ और राज्यों में भी अब कोरोना में वृद्धि देखी जा रही है, जिससे विशेषज्ञ एक बार फिर सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया ताजा आंकड़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के भीतर देशभर 6 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। इनमें केरल से तीन, कर्नाटक से दो और महाराष्ट्र से एक मौत दर्ज की गई है। इसके साथ ही इस साल जनवरी से अब तक देश में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 74 हो चुकी है। हालांकि, राहत की बात यह भी है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।