


धनतेरस से पहले रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस से 3.37 करोड़ रुपए मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। आरोपी के पास से किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज या बिल नहीं मिला। अब इस मामले की जांच कस्टम एक्ट के तहत राजस्व विभाग द्वारा की जा रही है।
आमगांव से गोंदिया के बीच पकड़ा गया आरोपी
नागपुर आरपीएफ मंडल की टास्क टीम ने आमगांव से गोंदिया के बीच चल रही विशेष निगरानी के दौरान इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-06 में एक संदिग्ध यात्री को पकड़ा। मुखबिर की सूचना के आधार पर तलाशी लेने पर उसके बैग से भारी मात्रा में सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए गए।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नरेश पंजवानी बताया, जो गोंदिया के श्रीनगर क्षेत्र का निवासी है। अधिकारियों के अनुसार, उसके पास से करीब 3.27 करोड़ रुपए मूल्य का सोना और 10.44 लाख रुपए के चांदी के आभूषण बरामद हुए। जब उससे इस कीमती धातु के स्रोत और गंतव्य के बारे में पूछताछ की गई, तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।
रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत राजस्व विभाग को सूचित किया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी के पास जब्त किए गए माल के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं था। इसलिए कस्टम एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह सोना-चांदी कहां से लाया गया था और किसे सौंपा जाना था।