ग्वालियर नगर निगम में अब संपत्ति नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन, एक अगस्त से नया सिस्टम लागू
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में संपत्ति नामांकन (म्यूटेशन) की प्रक्रिया अब पूरी तरह डिजिटल हो गई है। 1 अगस्त 2025 से नगर निगम ने ऑफलाइन नामांकन प्रणाली को पूरी तरह बंद कर दिया है और अब नागरिकों को केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा।


Richa Gupta
Created AT: 01 अगस्त 2025
92
0

मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में संपत्ति नामांकन (म्यूटेशन) की प्रक्रिया अब पूरी तरह डिजिटल हो गई है। 1 अगस्त 2025 से नगर निगम ने ऑफलाइन नामांकन प्रणाली को पूरी तरह बंद कर दिया है और अब नागरिकों को केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। नगर निगम की नई व्यवस्था के अनुसार, अब संपत्ति के नामांकन के लिए नागरिकों को ई-नगर पालिका पोर्टल पर लॉगइन कर आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
पुराने सिस्टम का उपयोग करने पर कार्रवाई
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी ऑफलाइन नामांकन प्रक्रिया को अपनाता है, तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जनमित्र केंद्रों से भी होगा ऑनलाइन नामांकन
जनमित्र केंद्रों पर आने वाले आवेदनों को अब जनमित्र प्रभारी द्वारा ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया डिजिटल रूप से पूरी की जाएगी, जिससे पारदर्शिता और समय की बचत होगी।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:-
- पोर्टल ईनगरपालिका-एमपी-गोव-इन/लॉगिन/पर अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी द्वारा लोगइन करना होगा।
- सिटीजन एप गूगल प्ले स्टोर एचटीटीपीएस://प्ले-गूगल-कॉम/स्टोर/एप्स/डिटेल्स\आईडी*कॉम-एमपीयूएड्ड-एंपसिटिजन
- ऑनलाइन आवेदन करते ही आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आवेदन को लिंक मिलेगी,जिससे आवेदन की स्थिति जान सकेंगे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम