


मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। सदन में जल जीवन मिशन में हुई आर्थिक गड़बड़ियों का मामला गूंजेगा। इसमें 10 हजार करोड़ की धांधली का आरोप है। किसानों को मुआवजा, खाद बीज संकट समेत कई मामलों पर चर्चा होगी।
पांचवे दिन सबसे ज्यादा ध्यानाकर्षण
विधानसभा मानसून सत्र के पांचवे दिन सबसे ज्यादा ध्यानाकर्षण पर चर्चा होगी। 12 ध्यानाकर्षण पर कांग्रेस और बीजेपी के विधायक चर्चा करेंगे। बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह सरकारी भूमि पर कब्जा, भोज विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर अयोग्य व्यक्ति की नियुक्ति सहित कई मुद्दों को लेकर ध्यानाकर्षण करेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, एंबुलेंस सर्विस और कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे जल जीवन मिशन के मुद्दे को लेकर सरकार से सवाल पूछेंगे। प्रदेश में कम होते भू जल को लेकर भी चर्चा होगी। बीजेपी और कांग्रेस के विधायक दोनों ही चर्चा में शामिल होंगे।