लोहाघाट में होली की धूम: एसडीएम नीतू डांगर ने महिला होलियारों के साथ मनाया त्योहार
लोहाघाट के एसडीएम कार्यालय में होली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिला होलियारों ने भाग लिया।


payal trivedi
Created AT: 13 मार्च 2025
29
0

लोहाघाट के एसडीएम कार्यालय में होली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिला होलियारों ने भाग लिया। एसडीएम नीतू डांगर ने महिला होलियारों के साथ कदम से कदम मिलाकर होली गायन किया और त्योहार की शुभकामनाएं दीं।
महिला होलियारों का शानदार प्रदर्शन
महिला होलियारों ने एक से बढ़कर एक खड़ी होली का गायन किया, जिसकी एसडीएम नीतू डांगर ने काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि लोहाघाट की होली काफी शानदार है और इसके लिए उन्होंने होली रंग महोत्सव कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता को बधाई दी।
नशा मुक्त होली की अपील
एसडीएम नीतू डांगर ने समस्त क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण व नशा मुक्त होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम