


मध्यप्रदेश में 15 जून से सभी स्कूली बच्चों की गर्मी की छुट्टियां खत्म हो रही हैं। 16 जून 2025 से प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल दोबारा खुलेंगे। भीषण गर्मी को देखते हुए कई शिक्षक संगठनों ने सुबह की एकल पाली में स्कूल चलाने की मांग की है, जिस पर विभाग द्वारा विचार किया जा रहा है।
पिछले सत्र की सभी परीक्षाएं खत्म होने के बाद 1 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र के तहत स्कूलों का संचालन शुरू किया गया था। इस बीच सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई। लगभग सभी गैर सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया खत्म हो चुकी हैं। सरकारी स्कूलों में 12 अगस्त तक यह प्रक्रिया चलती रहेगी।
भीषण गर्मी में स्कूल का समय बदलने की मांग
प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए विभिन्न शिक्षक संगठनों ने स्कूलों का समय बदलने की मांग उठाई है। संगठनों ने सुझाव दिया है कि सभी स्कूलों को सुबह की एक ही पाली में संचालित किया जाए।