


केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए 2003 बैच के छह IPS अधिकारी केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव या समकक्ष पदों के लिए पात्र हो गए हैं। इनमें मध्यप्रदेश कैडर के दो IPS अधिकारी हरिनारायणचारी मिश्रा और अनुराग का नाम भी शामिल है। बतादें कि वर्तमान में हरिनारायणचारी मिश्रा भोपाल पुलिस कमिश्नर हैं।
6 अधिकारियों में मप्र कैडर के 2 IPS शामिल
सी. नागराजू (कर्नाटक कैडर)
अनुराग (मध्यप्रदेश कैडर)
हरिनारायणचारी मिश्रा (मध्यप्रदेश कैडर)
निखिल कुमार कनोडिया (ओडिशा कैडर)
शाहनवाज कासिम (तेलंगाना कैडर)
अनीश प्रसाद (त्रिपुरा कैडर)
ये अधिकारी देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिसिंग, प्रशासन और नेतृत्व में व्यापक अनुभव लेकर आए हैं। उनका पैनल राज्य स्तर पर सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड वाले अधिकारियों की विशेषज्ञता का लाभ उठाने के लिए केंद्र के निरंतर प्रयास को दर्शाता है।
यह कदम जटिल राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारियों को संभालने में सक्षम अनुभवी अधिकारियों के साथ अपने नौकरशाही नेतृत्व को मजबूत करने पर केंद्र के फोकस को भी दर्शाता है। शीर्ष-स्तरीय केंद्रीय पदों के लिए पात्र अधिकारियों के पूल में शामिल होने के साथ, ये IPS अधिकारी राष्ट्रीय स्तर पर आंतरिक सुरक्षा, नीति कार्यान्वयन और शासन के प्रमुख क्षेत्रों में योगदान देने के लिए तैयार हैं।बता दें कि केंद्र सरकार देशभर में अनेक क्षेत्रों में पुलिसिंग और प्रशासनिक कार्यों में अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाती है