


बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश बीजेपी के निर्विरोध नए प्रदेश अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा, सभी ऋतुओं में हेमंत ऋतु का आनंद ही अलग है। हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता हैं।
हेमंत खंडेलवाल बने MP BJP के नए अध्यक्ष
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विष्णुदत्त शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का सफाया कर दिया। उन्होंने कहा, अब हेमंत जी अध्यक्ष हैं, पार्टी को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मौके पर हेमंत खंडेलवाल का जोरदार स्वागत करते हुए कहा, कि 2008 में जब हेमंत जी को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया, तो वे तीन बार मना करने आए थे। लेकिन पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ाया और वे सफलतापूर्वक निर्वाचित हुए।शिवराज सिंह ने बताया कि गांवों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए हेमंत खंडेलवाल से प्रेरणा लेकर ही सीएम राइज स्कूल योजना बनाई गई।
विष्णुदत्त शर्मा ने हेमंत खंडेलवाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि राज्य में 65064 बूथों का डिजिटलीकरण किया गया और 41 लाख कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सक्रिय हैं। शर्मा ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं की मेहनत से पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
उन्होंने अपने कार्यकाल की समाप्ति पर कहा, मेरे व्यवहार या कार्य से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं क्षमा चाहता हूं।
धर्मेंद्र प्रधान ने किया ऐलान
बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी कि प्रदेश के 1313 मंडलों में से 1101 में चुनाव संपन्न हुए और 62 जिलों में संगठनात्मक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 6:30 बजे तक सिर्फ एक ही नामांकन आया था, जिसकी जांच के बाद हेमंत खंडेलवाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।उन्होंने कहा, हेमंत खंडेलवाल सहज और सरल स्वभाव के नेता हैं। उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश बीजेपी को नई दिशा मिलेगी।