


मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शनिवार शाम ग्वालियर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। होटल फ्लाइन के सामने उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब काम पर जा रही 35 वर्षीय महिला का पति अचानक रास्ता रोककर हमला कर बैठा। पति ने पहले गाली-गलौज की, फिर गुस्से में आकर पत्नी का गला दबाया और चाकू से उसकी नाक पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। खून से लथपथ महिला चीखती रही और आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
पीड़िता फिलहाल पति से अलग रह रही थी और काम पर जा रही थी। उसका आरोप है कि पति उसके चरित्र पर शक करता था, आए दिन विवाद करता था और इसी वजह से वह बेटी के साथ अलग रहने लगी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, महिला को अस्पताल भेजा गया और FIR दर्ज कर ली गई। थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। यह वारदात एक बार फिर समाज में फैली शक की मानसिकता और घरेलू हिंसा की कड़वी हकीकत को सामने लाती है।