


79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के कई ऐतिहासिक और प्रमुख स्थलों पर सेना, नौसेना, वायु सेना, तटरक्षक बल, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, रेलवे सुरक्षा बल और एनसीसी के बैंड देशभक्ति से भरे खास कार्यक्रम पेश करेंगे। इन प्रस्तुतियों का मकसद आजादी के जश्न को और खास बनाना है, ताकि लोग संगीत के जरिए जोश, गर्व और एकता का अनुभव कर सकें।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इंडिया गेट पर भारतीय सेना बैंड, सेंट्रल पार्क (कनॉट प्लेस) में नौसेना बैंड, कर्तव्य पथ पर वायु सेना बैंड, लाल किला पर सीआईएसएफ बैंड, नोएडा के बुद्धा पार्क में तटरक्षक बैंड, कुतुब मीनार पर एनसीसी बैंड और विजय चौक पर सीआरपीएफ बैंड देशभक्ति की धुन बजाएंगे। इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुराना किला, राष्ट्रीय पुलिस स्मारक और कई अन्य स्थानों पर भी ऐसे कार्यक्रम होंगे।
मंत्रालय ने बताया कि भारत में सैन्य बैंड की परंपरा बहुत पुरानी है, जो आज राष्ट्रीय एकता और गर्व का प्रतीक बन चुकी है। सेना, नौसेना, वायु सेना और तटरक्षक बल के बैंड दशकों से राष्ट्रीय समारोहों और सरकारी आयोजनों में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। वहीं, अर्धसैनिक बल और आरपीएफ के बैंड परंपरा और आधुनिकता का सुंदर मेल दिखाते हैं, जबकि एनसीसी बैंड युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने का काम करता है।
इस साल बैंड प्रस्तुतियां सिर्फ पारंपरिक जगहों तक सीमित नहीं होंगी, बल्कि दिल्ली के पार्कों, सांस्कृतिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर भी होंगी। इन कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, सैन्य धुनें और शास्त्रीय संगीत शामिल होंगे, जो लोगों में गर्व और सामूहिकता की भावना को बढ़ाएंगे।
ऐसे कार्यक्रम सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों और 96 शहरों में भी आयोजित होंगे। दिल्ली में लोग शाम 5 बजे से शुरू होने वाले इन कार्यक्रमों में किसी भी स्थान पर जाकर इस खास देशभक्ति माहौल का आनंद ले सकते हैं। इंडिया गेट से कर्तव्य पथ तक गूंजने वाली ये धुनें स्वतंत्रता का संदेश हर दिल तक पहुंचाएंगी।