भारतीय महिला U-19 टीम ने साउथ अफ्रीका को दी मात, दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब किया अपने नाम
टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही भारतीय टीम रविवार को यहां महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप के फाइनल में जब दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरा खिताब जीत लिया है।
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 02 फरवरी 2025
229
0
...


टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही भारतीय टीम रविवार को यहां महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप के फाइनल में जब दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरा खिताब जीत लिया है। भारत का अब तक का अभियान शानदार रहा है और उसने टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं।


82 रनों पर सिमटी अफ्रीकी टीम


अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 82 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से जी त्रिशा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा वैष्णवी, आयुषी और परुनिका सिसौदिया ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से मिके वैन वूरस्ट ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए।


टूर्नामेंट में अजेय है भारतीय टीम


भारत का अब तक का अभियान शानदार रहा है और उसने टूर्नामेंट में अपने सभी छह मैच जीते हैं। निकी प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने अभी तक सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने वेस्टइंडीज (नौ विकेट), मलेशिया (10 विकेट), श्रीलंका (60 रन), बांग्लादेश (आठ विकेट), स्कॉटलैंड (150 रन) और इंग्लैंड (सेमीफाइनल में नौ विकेट) पर आसान जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Sports

See all →
Ramakant Shukla
टीम इंडिया 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर लिया है. 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया. फाइनल में भारत को जीत के लिए 252 रनों का टारगेट मिला था, जिसने उसने 49वें ओवर की आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया. भारतीय टीम की जीत में रोहित शर्मा की अहम भूमिका रही. कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी.
46 views • 2025-03-09
Ramakant Shukla
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल : भारत को न्यूजीलैंड ने दिया 252 रनों का लक्ष्य
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 252 रन का टारगेट दिया है। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 63 रन डेरिल मिचेल ने बनाए। जबकि माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रन की पारी खेली।
38 views • 2025-03-09
payal trivedi
IND Vs NZ: आज होगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबला, भारत-न्यूजीलैंड के बीच कांटे की टक्कर
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। यह मैच रविवार, 9 मार्च को यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
177 views • 2025-03-09
Ramakant Shukla
ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल आज, दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। यहां दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे का सामना करेंगी। पिछले मैच में टीम इंडिया को 44 रन से जीत मिली।
41 views • 2025-03-09
Ramakant Shukla
25 साल बाद फिर फाइनल में आमने-सामने होगी भारत और न्यूजीलैंड की टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब कीवी टीम का सामना चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मैच में भारत से होगा। यह मैच 9 मार्च (रविवार) को दुबई में खेला जाएगा। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका पूरा ओवर खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 362 रन ही बना पाई।
155 views • 2025-03-08
Ramakant Shukla
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के सामने टिक पाएगा न्यूजीलैंड?
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया. वहीं, न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. रविवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल में भिड़ेंगी.
91 views • 2025-03-06
Ramakant Shukla
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत से मिली हार के बाद टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने वाले स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इसकी घोषणा की है।
71 views • 2025-03-05
Durgesh Vishwakarma
स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा...
संन्यास के बाद स्मिथ ने कहा कि, मेरे लिए हर के पल अहम रहा है। शानदार सफर रहा। मैंने करियर के दौरान बहुत सारी अच्छी यादें बटोरी हैं। दो वर्ल्ड कप जीतना करियर में सबसे शानदार रहा।
67 views • 2025-03-05
Durgesh Vishwakarma
ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्‍ड कप की हार बदला लेकर गदगद हुए रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में अपनी रणनीति को लेकर बताया है कि, यह कुछ ऐसा है, जो मैं वास्तव में चाहता था।
575 views • 2025-03-05
Durgesh Vishwakarma
रोहित शर्मा ने चकनाचूर किया क्रिस गेल का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के हिटमैन बने सिक्सर किंग
जब टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर आए तो रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला। हिटमैन ने पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर जहां एक ओर चौका लगाया।
359 views • 2025-03-05
...