

टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही भारतीय टीम रविवार को यहां महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप के फाइनल में जब दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरा खिताब जीत लिया है। भारत का अब तक का अभियान शानदार रहा है और उसने टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं।
82 रनों पर सिमटी अफ्रीकी टीम
अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 82 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से जी त्रिशा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा वैष्णवी, आयुषी और परुनिका सिसौदिया ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से मिके वैन वूरस्ट ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए।
टूर्नामेंट में अजेय है भारतीय टीम
भारत का अब तक का अभियान शानदार रहा है और उसने टूर्नामेंट में अपने सभी छह मैच जीते हैं। निकी प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने अभी तक सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने वेस्टइंडीज (नौ विकेट), मलेशिया (10 विकेट), श्रीलंका (60 रन), बांग्लादेश (आठ विकेट), स्कॉटलैंड (150 रन) और इंग्लैंड (सेमीफाइनल में नौ विकेट) पर आसान जीत दर्ज की।