


इंदौर में 15 सितंबर को हुए दर्दनाक ट्रक हादसे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 16 सितंबर को सख्त कार्रवाई की है। एक ओर जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की, वहीं दूसरी ओर लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
सीएम ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त (यातायात) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन्हें भोपाल मुख्यालय में अटैच किया जाएगा।
चार पुलिस अधिकारी निलंबित
एसीपी सुरेश सिंह, प्रभारी एएसआई प्रेम सिंह, प्रभारी सूबेदार चन्द्रेश मरावी और निरीक्षक दीपक यादव को निलंबित कर दिया गया है। कॉन्स्टेबल पंकज यादव और ऑटो रिक्शा चालक अनिल कोठारी को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।
घायलों को मिलेगी 1-1 लाख की सहायता
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही उनके इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
सीएम ने घायलों से की मुलाकात
हादसे के अगले दिन 16 सितंबर को मुख्यमंत्री स्वयं इंदौर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित परिवारों से भी बात की और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
ऐसे हुआ था हादसा
गौरतलब है कि 15 सितंबर को इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर इलाके में एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और भीड़ में घुस गया। इस दौरान कई वाहन उसकी चपेट में आ गए। हादसे में कुछ लोगों की जान चली गई, वहीं कई घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्रक में आग भी लग गई थी। हादसे के तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और राहत दल मौके पर पहुंच गया था।