


भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे वह भारत के सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में और भी ऊपर पहुंच गए हैं। तीनों फॉर्मेट—टेस्ट, वनडे और टी20I—में लगातार दमदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।
फॉर्मेट वाइज बुमराह के विकेट
- टेस्ट क्रिकेट – 212 विकेट
- वनडे (ODI) – 149 विकेट
- टी20I – 89 विकेट
कुल विकेट: 450
बुमराह ने इस मुकाम तक पहुंचने में जिस तरह की निरंतरता और प्रभावशाली गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। उनकी तेज़ रफ्तार गेंदें, घातक यॉर्कर्स और डेथ ओवर्स में विकेट चटकाने की क्षमता ने उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार किया है।
दुनिया भर में पहचान बनाई
जसप्रीत बुमराह ने केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के लगभग हर बड़े क्रिकेटिंग देश में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान किया है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
बुमराह की खासियतें
- डेथ ओवर्स में सबसे भरोसेमंद गेंदबाज
- सटीक यॉर्कर डालने की कला
- टेस्ट में भी नई और पुरानी गेंद से असरदार
- चोट से उबरकर वापसी करने की गज़ब की क्षमता