


भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है। बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में 23 ओवर में 74 रन देकर 5 विकेट चटकाए और लॉर्ड्स के मैदान पर पहली बार टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया।
इस प्रदर्शन के साथ ही बुमराह का नाम लॉर्ड्स के प्रतिष्ठित ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज हो गया है, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए गर्व की बात होती है। लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर वही खिलाड़ी जगह बना पाते हैं, जो इस मैदान पर किसी टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेते हैं या शतक लगाते हैं।
विदेशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने बुमराह
बुमराह ने इस पारी के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विदेशों में टेस्ट मैचों की एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का यह उनका 13वां मौका है, जबकि कपिल देव ने यह कारनामा 12 बार किया था।
इस लिस्ट में अब बुमराह सबसे ऊपर हैं:
- जसप्रीत बुमराह – 13 बार
- कपिल देव – 12 बार
- ईशांत शर्मा – 9 बार
भारतीय तेज गेंदबाजी का प्रतीक बने बुमराह
बुमराह के इस प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शामिल हैं। उनकी लाइन, लेंथ और स्विंग ने लॉर्ड्स की पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बार-बार परेशान किया। भारतीय टीम को इस शानदार स्पेल से इंग्लैंड की पहली पारी में बढ़त बनाने में मदद मिली, और मैच में भारत की स्थिति मजबूत हुई। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से न केवल बुमराह की काबिलियत का प्रमाण मिला है, बल्कि भारतीय क्रिकेट को एक और यादगार लम्हा भी मिल गया है।