


झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा क्षेत्र में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस दौरान कोबरा बटालियन के जवानों ने कुख्यात नक्सली जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि अमित हांसदा पर ₹10 लाख का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर था। मुठभेड़ स्थल से एक हथियार भी बरामद किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, CRPF की कोबरा बटालियन इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी, तभी नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए हमले का सुरक्षाबलों ने जोरदार जवाब दिया। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई और मुठभेड़ कुछ देर तक चली। जवाबी कार्रवाई में अमित हांसदा मारा गया, जिसकी पहचान बाद में की गई।
पश्चिमी सिंहभूम के एसपी राकेश रंजन के मुताबिक, अमित हांसदा नक्सली संगठन में एक महत्वपूर्ण जोनल कमांडर था और झारखंड के कई जिलों में सक्रिय नक्सली नेटवर्क को संचालित करता था। उसकी गिरफ्तारी या मुठभेड़ में मौत से सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है।
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस अधीक्षक (अभियान) पारस राणा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य नक्सली बचकर न भाग पाए। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को पूरी तरह से घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।