


देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ने अपने ग्राहकों को एक जरूरी सूचना जारी की है। बैंक ने बताया है कि वह अपनी कुछ प्रमुख डिजिटल सेवाओं को 7 सितंबर 2025 को निर्धारित समय के लिए अस्थायी रूप से बंद करने जा रहा है। इस दौरान ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, YONO ऐप, YONO लाइट, और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग नहीं कर पाएगे।
मेंटेनेंस के लिए सेवा ठप – जानिए टाइमिंग
SBI ने बताया कि उसकी तकनीकी टीम सिस्टम अपग्रेड और जरूरी रखरखाव के लिए 7 सितंबर को सुबह 1:20 बजे से दोपहर 2:20 बजे तक कार्य करेगी। इस एक घंटे के दौरान, बैंक की निम्न सेवाएं प्रभावित रहेंगी:
इंटरनेट बैंकिंग
रिटेल और कॉर्पोरेट बैंकिंग
YONO ऐप और YONO लाइट
CINEB (कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग)
YONO बिजनेस (वेब और मोबाइल ऐप)
क्या-क्या सेवाएं रहेंगी चालू?
ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, बैंक ने यह स्पष्ट किया है कि UPI लाइट और ATM सेवाएं इस दौरान सामान्य रूप से काम करती रहेंगी। यानी आप ATM से पैसे निकाल सकेंगे, बैलेंस चेक कर सकेंगे और छोटे UPI ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।