छत्तीसगढ़ के कांकेर में बड़ा एक्शन... मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, मौके से हथियार बरामद
कांकेर जिले के रावास जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि कांकेर और गरियाबंद जिले से जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, इसी दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया।


Ramakant Shukla
Created AT: 9 hours ago
25
0

कांकेर जिले के रावास जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि कांकेर और गरियाबंद जिले से जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, इसी दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया।
घटना के बाद मौके से तीन नक्सलियों के शवों के साथ तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सली स्थानीय माओवादी क्षेत्र समिति के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों की इलाके में तलाशी और जांच अभियान अभी भी जारी है।
इस साल छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के तहत अब तक कुल 252 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 223 नक्सली बस्तर संभाग में मारे गए हैं
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम