


भारत में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए भारतीय सेना ने कमर कस ली है। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसकी जानकारी देते हुए चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट किया। जिसमें बताया गया कि सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है। बता दें कि SOG, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF इस अभियान को मिलकर अंजाम दे रहे हैं।
मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट के जरिए इस ऑपरेशन की लगातार अपडेट दे रहे हैं। आज सुबह ही उनकी तरफ से जानकारी दी गई कि ‘इस ऑपरेशन में रात भर रुक-रुककर तेज गोलीबारी की जा रही है। इसका जवाब देने के लिए हमारे सैनिक भी बैलेंस बनाते हुए गोलीबारी कर रहे हैं। इस दौरान घेराबंदी भी बढ़ा दी गई है।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया है।’ बता दें कि SOG, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF का ये ज्वाइंट ऑपरेशन अभी भी जारी है।
30 जुलाई को मिली थी जानकारी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी 30 जुलाई को सेना को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली। इसके बाद ही भारतीय सेना की LoC पर आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान दो लोगों को देखा गया था, जिन्होंने सेना पर गोलियां चला दीं, जिसके जवाब में सेना ने भी गोलीबारी की। इन आतंकियों को सबसे पहले भारतीय सेना के जवानों ने ही देखा था। वहीं, शुक्रवार को शुरू हुए इस ऑपरेशन अखल में अभी और आतंकियों के छुपे होने की खबर है।