


अहमदाबाद के ईकेए एरिना में 11 अक्टूबर की रात को फिल्मफेयर 2025 का आयोजन किया गया। इस इवेंट में सिनेमाजगत के तमाम सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए। फिल्मफेयर 2025 को करण जौहर, मनीष पॉल और शाहरुख खान ने होस्ट किया। इस बार बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड फिल्म ‘लापता लेडीज’ को मिला है। फिल्म ‘लापता लेडीज’ को 13 अवॉर्ड्स मिले हैं। हालांकि, इस फिल्म से पहले एक और फिल्म ये कारनामा कर चुकी है।
65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में टूटा रिकॉर्ड
51वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में ‘ब्लैक’ ने अपने नाम 11 अवॉर्ड किए थे, लेकिन 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में ‘गली बॉय’ ने 13 अवॉर्ड्स जीतकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था और एक नया रिकॉर्ड बना दिया था, जिसकी बराबरी अब किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने की है।
फिल्म ‘लापता लेडीज’ को किस-किस कैटेगिरी में अवॉर्ड?
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को 13 अवॉर्ड मिले हैं, जिसमें बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव, बेस्ट फिल्म- लापता लेडीज, बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स- प्रतिभा रांटा, बेस्ट डेब्यू फीमेल- नितांशी गोयल, बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल- छाया कदम, बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल- रवि किशन, बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- अरिजीत सिंह (सजनी), बेस्ट डायलॉग- स्नेहा देसाई, बेस्ट म्यूजिक एलबम- राम संपत, बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- राम संपत, बेस्ट कॉस्ट्यूम- दर्शन जालन और बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई को अवॉर्ड्स मिले हैं।
2024 में रिलीज हुई थी ‘लापता लेडीज’
फिल्म ‘लापता लेडीज’ की बात करें तो इस फिल्म को 1 मार्च 2024 को रिलीज किया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन ओटीटी पर आने के बाद इसने लोगों का दिल जीत लिया था और इसकी जमकर तारीफ हुई थी। फिल्म का बजट भी ज्यादा नहीं था और इसे सिर्फ चार से पांच करोड़ रुपये में बनाया गया था।