लखनऊ की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, दो की मौत, कई घायल
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा बाजार इलाके में एक घर में संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी मच गई।


Ramakant Shukla
Created AT: 31 अगस्त 2025
40
0

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा बाजार इलाके में एक घर में संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी मच गई।
लखनऊ के जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि, पुलिस, इमरजेंसी रिस्पांस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। अब तक दो लोगों की मौत और पांच घायल होने की पुष्टि हुई है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। विस्फोट के कारणों और अन्य बिंदुओं की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम