सीएम योगी ने झंडा फहराकर दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, बोले- आजादी का अर्थ राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई दी
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 7 hours ago
57
0
...

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई दी और स्वतंत्रता संग्राम के उन महान नायकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश को सैकड़ों वर्षों की गुलामी से मुक्ति दिलाई। सीएम योगी ने कहा कि यह स्वतंत्रता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और असंख्य क्रांतिकारियों के त्याग, बलिदान और संघर्षों का परिणाम है, जिन्होंने उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम तक देश को एकजुट कर आजादी की लड़ाई लड़ी।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारत के संविधान के शिल्पी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और अन्य स्वाधीनता सेनानियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का यह पर्व केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागरूकता और संकल्प का अवसर है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 'विकसित भारत' के संकल्प की ओर तेजी से अग्रसर है। भारत का संविधान अपने अमृत काल में प्रवेश कर चुका है। भारत के संविधान ने सम और विषम परिस्थितियों में पूरे देश को एकता के सूत्र में बांध करके देश के अंदर सामाजिक न्याय, बंधुता और समता के उन संकल्पों को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया है।

'ऑपरेशन सिंदूर' भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक

सीएम योगी ने हाल ही में 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना के शौर्य और स्वदेशी हथियारों जैसे मिसाइलों और ड्रोनों, की ताकत की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह भारत की आत्मनिर्भरता और सामर्थ्य का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Uttar Pradesh

See all →
Sanjay Purohit
सीएम योगी ने झंडा फहराकर दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, बोले- आजादी का अर्थ राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई दी
57 views • 7 hours ago
Ramakant Shukla
UP Vidhan Sabha में सीएम योगी ने बताया PDA का नया फुलफॉर्म, सपा पर बोला बड़ा जुबानी हमला
उत्तरप्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में 14 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला बोला. सीएम ने सपा के सियासी फॉर्मूले पीडीए की नई परिभाषा भी बताई
49 views • 2025-08-14
Sanjay Purohit
UP की सियासत में हड़कंप: सपा के बागी और भाजपा के 40 ठाकुर विधायकों ने की बड़ी बैठक
उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है यहां के एक बड़े होटल में कार्यक्रम राजनीति में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। दावा किया जा रहा है कि यह एक “पारिवारिक कार्यक्रम” था, लेकिन हकीकत में इसमें प्रदेश के लगभग 40 ठाकुर विधायक इकट्ठा हुए।
79 views • 2025-08-13
Ramakant Shukla
यूपी : विधानसभा में आज बनेगा रिकॉर्ड, 11 बजे से शुरू हुआ 24 घंटे का सदन
उत्तरप्रदेश की विधान परिषद और विधानसभा में 13 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से विजन डॉक्युमेंट-2047 पर विशेष चर्चा शुरू हो गई है। यह चर्चा 14 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे तक लगातार 24 घंटे तक चलेगी। इस ऐतिहासिक चर्चा का विषय है—"विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047"। चर्चा की शुरुआत विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे, जबकि विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपनी बात सबसे पहले रखेंगे।
94 views • 2025-08-13
Sanjay Purohit
समाजवादी पार्टी और लोकतंत्र कभी नहीं मिल सकते – CM योगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष, विशेषकर समाजवादी पार्टी, पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "समाजवादी पार्टी और लोकतंत्र दो ऐसे छोर हैं जो कभी नहीं मिल सकते।"
92 views • 2025-08-11
Ramakant Shukla
यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, विकसित भारत-उत्तर प्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट होगा पेश
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज 11 अगस्त से शुरू हो रहा है, जो 16 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र के दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण विधायी एजेंडों पर चर्चा करने जा रही है, वहीं विपक्ष की ओर से भी सरकार को घेरने की कई रणनीतियां तैयार की गई हैं।
101 views • 2025-08-11
Ramakant Shukla
वाराणसी के आत्मविश्वेश्वर मंदिर में लगी आग, 7 लोग झुलसे
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार रात (9 अगस्त) एक गंभीर हादसा हो गया। चौक क्षेत्र स्थित आत्मविश्वेश्वर मंदिर में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें कई श्रद्धालु चपेट में आ गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, करीब 7 लोग झुलस गए, जिन्हें महमूरगंज स्थित जीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
47 views • 2025-08-10
Ramakant Shukla
यूपी के 17 जिलों में बाढ़, कई शहरों में स्कूल बंद, 46 जिलों में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। राज्य के 17 जिलों में भारी बारिश और नदियों के उफान के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। हालात को देखते हुए लखनऊ समेत कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
446 views • 2025-08-04
Ramakant Shukla
यूपी के गोंडा में बड़ा हादसा, नहर में गाड़ी गिरने से 11 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस समय घटी जब दर्शन के लिए जा रही गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे के वक्त वाहन में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
117 views • 2025-08-03
Ramakant Shukla
यूपी के गोंडा में बड़ा हादसा, नहर में गाड़ी गिरने से 11 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस समय घटी जब दर्शन के लिए जा रही गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे के वक्त वाहन में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
0 views • 2025-08-03
...