वाराणसी के आत्मविश्वेश्वर मंदिर में लगी आग, 7 लोग झुलसे
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार रात (9 अगस्त) एक गंभीर हादसा हो गया। चौक क्षेत्र स्थित आत्मविश्वेश्वर मंदिर में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें कई श्रद्धालु चपेट में आ गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, करीब 7 लोग झुलस गए, जिन्हें महमूरगंज स्थित जीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 10 अगस्त 2025
35
0
...

उत्तरप्रदेश के वाराणसी में शनिवार रात (9 अगस्त) एक गंभीर हादसा हो गया। चौक क्षेत्र स्थित आत्मविश्वेश्वर मंदिर में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें कई श्रद्धालु चपेट में आ गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, करीब 7 लोग झुलस गए, जिन्हें महमूरगंज स्थित जीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



बताया जा रहा है कि मंदिर में प्राचीन धार्मिक स्थल की तर्ज पर विशेष सजावट की गई थी। इसी दौरान आग लगने की घटना हुई। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि प्रशासनिक जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। आग लगते ही मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई और श्रद्धालुओं में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Uttar Pradesh

See all →
Sanjay Purohit
समाजवादी पार्टी और लोकतंत्र कभी नहीं मिल सकते – CM योगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष, विशेषकर समाजवादी पार्टी, पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "समाजवादी पार्टी और लोकतंत्र दो ऐसे छोर हैं जो कभी नहीं मिल सकते।"
61 views • 13 hours ago
Ramakant Shukla
यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, विकसित भारत-उत्तर प्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट होगा पेश
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज 11 अगस्त से शुरू हो रहा है, जो 16 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र के दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण विधायी एजेंडों पर चर्चा करने जा रही है, वहीं विपक्ष की ओर से भी सरकार को घेरने की कई रणनीतियां तैयार की गई हैं।
72 views • 18 hours ago
Ramakant Shukla
वाराणसी के आत्मविश्वेश्वर मंदिर में लगी आग, 7 लोग झुलसे
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार रात (9 अगस्त) एक गंभीर हादसा हो गया। चौक क्षेत्र स्थित आत्मविश्वेश्वर मंदिर में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें कई श्रद्धालु चपेट में आ गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, करीब 7 लोग झुलस गए, जिन्हें महमूरगंज स्थित जीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
35 views • 2025-08-10
Ramakant Shukla
यूपी के 17 जिलों में बाढ़, कई शहरों में स्कूल बंद, 46 जिलों में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। राज्य के 17 जिलों में भारी बारिश और नदियों के उफान के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। हालात को देखते हुए लखनऊ समेत कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
430 views • 2025-08-04
Ramakant Shukla
यूपी के गोंडा में बड़ा हादसा, नहर में गाड़ी गिरने से 11 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस समय घटी जब दर्शन के लिए जा रही गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे के वक्त वाहन में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
106 views • 2025-08-03
Ramakant Shukla
यूपी के गोंडा में बड़ा हादसा, नहर में गाड़ी गिरने से 11 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस समय घटी जब दर्शन के लिए जा रही गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे के वक्त वाहन में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
0 views • 2025-08-03
Ramakant Shukla
यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, नदी-नालों का बढ़ा जलस्तर
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। पहाड़ी इलाकों में हो रही तेज बारिश का असर अब मैदानी क्षेत्रों में भी दिखने लगा है। नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे कई जगहों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
126 views • 2025-08-01
Ramakant Shukla
अग्निवीरों को यूपी पुलिस में मिलेगा 20% आरक्षण, CM योगी का बड़ा ऐलान
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत सेवा देने वाले अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जो युवा अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना में सेवा देंगे, उनके सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस बल में विशेष आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
82 views • 2025-07-26
Sanjay Purohit
कुंडा विधायक राजा भैया ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया शुक्रवार को श्रावण मास के अवसर पर उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के चांदी द्वार से दर्शन किए।
159 views • 2025-07-26
Ramakant Shukla
उत्तरप्रदेश में मानसून फिर सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तरप्रदेश में मानसून का मिजाज फिर से बदलने जा रहा है। प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। आज लगभग 30 जिलों में बारिश होने का अनुमान है, जिसके कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। अगले पांच दिनों में कई क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
219 views • 2025-07-25
...