वाराणसी के आत्मविश्वेश्वर मंदिर में लगी आग, 7 लोग झुलसे
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार रात (9 अगस्त) एक गंभीर हादसा हो गया। चौक क्षेत्र स्थित आत्मविश्वेश्वर मंदिर में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें कई श्रद्धालु चपेट में आ गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, करीब 7 लोग झुलस गए, जिन्हें महमूरगंज स्थित जीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Ramakant Shukla
Created AT: 10 अगस्त 2025
33
0

उत्तरप्रदेश के वाराणसी में शनिवार रात (9 अगस्त) एक गंभीर हादसा हो गया। चौक क्षेत्र स्थित आत्मविश्वेश्वर मंदिर में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें कई श्रद्धालु चपेट में आ गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, करीब 7 लोग झुलस गए, जिन्हें महमूरगंज स्थित जीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि मंदिर में प्राचीन धार्मिक स्थल की तर्ज पर विशेष सजावट की गई थी। इसी दौरान आग लगने की घटना हुई। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि प्रशासनिक जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। आग लगते ही मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई और श्रद्धालुओं में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम