


उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस समय घटी जब दर्शन के लिए जा रही गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे के वक्त वाहन में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दर्शन के लिए निकले थे सभी, तेज बारिश बनी हादसे की वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के रहरा गांव के पास हुआ। गाड़ी में सवार सभी श्रद्धालु दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में तेज बारिश के कारण सड़क पर फिसलन हो गई, जिससे वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे नहर में जा गिरी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। चार घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।