UP Vidhan Sabha में सीएम योगी ने बताया PDA का नया फुलफॉर्म, सपा पर बोला बड़ा जुबानी हमला
उत्तरप्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में 14 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला बोला. सीएम ने सपा के सियासी फॉर्मूले पीडीए की नई परिभाषा भी बताई
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 14 अगस्त 2025
48
0
...

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में 14 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला बोला. सीएम ने सपा के सियासी फॉर्मूले पीडीए की नई परिभाषा भी बताई. अपने संबोधन में सीएम ने राज्य की उपलब्धियों का भी जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष कूपमंडूक की तरह व्यवहार करता है. उसका एक मात्र लक्ष्य परिवार का विकास है. सपा के पीडीए फॉर्मूले को परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी बताते हुए सीएम ने कहा कि इनका लक्ष्य सीमित है.


वर्ष 2017 तक सपा सरकार में अराजकता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा कि आज हालात बहुत बदले हुए हैं. किसी भी नौकरी में रिश्वत नहीं लगती. बिना भेदभाव और तुष्टीकरण के सबके संतुष्टीकरण पर जोर देते हुए सभी को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आज राज्य की सोच में सार्थक बदलाव आया है. सीएम ने कहा कि भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा. आपने छठीं अर्थव्यवस्था को 11वें तक पहुंचा दिया. पिछले 11 साल में 11वें स्थान से भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

यूपी के संदर्भ में सीएम ने कहा कि 1947 से 2017 तक कुछ कालखंडों को छोड़ दें तो स्थिति गंभीर थी. उद्योगों पर ताला बंदी, नदियां और श्रमबल होने के बावजूद रफ्तार बहुत धीमी थी. 2016-17 यूपी की नेशनल जीडीपी में लगातार गिरावट थी. 2016-17 में यूपी की भागीदारी 8 फीसदी रह गई थी. 1950-60 के दशक में यह हिस्सेदारी 14 फीसदी थी.

सीएम ने कहा कि आजादी के समय यूपी की प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय औसत के बराबर थी. 2017 में यह राष्ट्रीय औसत का एक तिहाई रह गई थी. सब कुछ होने के बाद भी केवल 84 हजार करोड़ का निर्यात हम कर पाते थे. प्रदेश का बजट केंद्रीय करों पर निर्भर हो गया था. नीति आयोग की फिस्कल रिपोर्ट में यूपी की गिनती पिछड़े राज्यों में होती थी.

सीएम ने कहा कि आज यूपी की जीएसडीपी जो 2016-17 तक 13लाख करोड़ थी, वह आज इस वित्तीय वर्ष के अंत में 35 लाख करोड़ तक पहुंचने जा रही है. सीएम ने कहा कि यूपी अब बीमारू नहीं रेवेन्यू सरप्लस स्टेट के तौर पर खुद को स्थापित कर रहा है


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Uttar Pradesh

See all →
Sanjay Purohit
सीएम योगी ने झंडा फहराकर दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, बोले- आजादी का अर्थ राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई दी
57 views • 7 hours ago
Ramakant Shukla
UP Vidhan Sabha में सीएम योगी ने बताया PDA का नया फुलफॉर्म, सपा पर बोला बड़ा जुबानी हमला
उत्तरप्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में 14 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला बोला. सीएम ने सपा के सियासी फॉर्मूले पीडीए की नई परिभाषा भी बताई
48 views • 2025-08-14
Sanjay Purohit
UP की सियासत में हड़कंप: सपा के बागी और भाजपा के 40 ठाकुर विधायकों ने की बड़ी बैठक
उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है यहां के एक बड़े होटल में कार्यक्रम राजनीति में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। दावा किया जा रहा है कि यह एक “पारिवारिक कार्यक्रम” था, लेकिन हकीकत में इसमें प्रदेश के लगभग 40 ठाकुर विधायक इकट्ठा हुए।
79 views • 2025-08-13
Ramakant Shukla
यूपी : विधानसभा में आज बनेगा रिकॉर्ड, 11 बजे से शुरू हुआ 24 घंटे का सदन
उत्तरप्रदेश की विधान परिषद और विधानसभा में 13 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से विजन डॉक्युमेंट-2047 पर विशेष चर्चा शुरू हो गई है। यह चर्चा 14 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे तक लगातार 24 घंटे तक चलेगी। इस ऐतिहासिक चर्चा का विषय है—"विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047"। चर्चा की शुरुआत विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे, जबकि विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपनी बात सबसे पहले रखेंगे।
93 views • 2025-08-13
Sanjay Purohit
समाजवादी पार्टी और लोकतंत्र कभी नहीं मिल सकते – CM योगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष, विशेषकर समाजवादी पार्टी, पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "समाजवादी पार्टी और लोकतंत्र दो ऐसे छोर हैं जो कभी नहीं मिल सकते।"
92 views • 2025-08-11
Ramakant Shukla
यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, विकसित भारत-उत्तर प्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट होगा पेश
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज 11 अगस्त से शुरू हो रहा है, जो 16 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र के दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण विधायी एजेंडों पर चर्चा करने जा रही है, वहीं विपक्ष की ओर से भी सरकार को घेरने की कई रणनीतियां तैयार की गई हैं।
101 views • 2025-08-11
Ramakant Shukla
वाराणसी के आत्मविश्वेश्वर मंदिर में लगी आग, 7 लोग झुलसे
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार रात (9 अगस्त) एक गंभीर हादसा हो गया। चौक क्षेत्र स्थित आत्मविश्वेश्वर मंदिर में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें कई श्रद्धालु चपेट में आ गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, करीब 7 लोग झुलस गए, जिन्हें महमूरगंज स्थित जीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
47 views • 2025-08-10
Ramakant Shukla
यूपी के 17 जिलों में बाढ़, कई शहरों में स्कूल बंद, 46 जिलों में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। राज्य के 17 जिलों में भारी बारिश और नदियों के उफान के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। हालात को देखते हुए लखनऊ समेत कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
446 views • 2025-08-04
Ramakant Shukla
यूपी के गोंडा में बड़ा हादसा, नहर में गाड़ी गिरने से 11 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस समय घटी जब दर्शन के लिए जा रही गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे के वक्त वाहन में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
117 views • 2025-08-03
Ramakant Shukla
यूपी के गोंडा में बड़ा हादसा, नहर में गाड़ी गिरने से 11 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस समय घटी जब दर्शन के लिए जा रही गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे के वक्त वाहन में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
0 views • 2025-08-03
...