मध्यप्रदेश के 37 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में जमकर बरसेंगे बादल
राज्य में सक्रिय विभिन्न मौसम प्रणालियों के चलते पूरे मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। वहीं, बुधवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।


Ramakant Shukla
Created AT: 03 सितंबर 2025
167
0

राज्य में सक्रिय विभिन्न मौसम प्रणालियों के चलते पूरे मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। वहीं, बुधवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
मध्य प्रदेश के 37 जिलों — भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, मुरैना, श्योपुर, भिंड, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, उज्जैन, आगर मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम और शाजापुर में आज भारी बारिश के आसार हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम