नया साल शुरू होते ही श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अब मंदिर की सुरक्षा दिल्ली की सुरक्षा एजेंसी ‘कोर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ संभालेगी। इसके लिए महाकाल मंदिर समिति सालभर में लगभग 20 करोड़ रुपए खर्च करेगी। मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि इससे पहले सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहीं क्रिस्टल और केएसएस कंपनियों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। नए टेंडर में कई कंपनियों ने आवेदन किया था, जिनमें से मूल्यांकन के बाद कोर सर्विसेज को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। कंपनी 1 जनवरी से कार्यभार संभालेगी।
एक हजार सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात
नए कॉन्ट्रैक्ट में कई महत्वपूर्ण शर्तें भी जोड़ी गई हैं। नई कंपनी को मंदिर परिसर में 1000 सुरक्षा कर्मी तैनात करने होंगे, जिनमें कुछ हथियारों से लैस गार्ड भी रहेंगे। सभी को ड्रेस कोड में रहना अनिवार्य होगा।
इन उपकरणों के साथ संभालेंगे व्यवस्था
इसके अलावा कंपनी को डोर मेटल डिटेक्टर, हैंड मेटल डिटेक्टर, वॉकी-टॉकी, उच्च कौशल वाले सुपरवाइजर, सुरक्षा अधिकारी और गार्ड तैनात करने होंगे। आपको बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर में अब तक सुरक्षा संभाल रही क्रिस्टल कंपनी में 700 गार्ड तैनात रहते थे। नई कंपनी में 1000 गार्ड सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।