देश के स्वाभिमान के लिए योगदान देने में अग्रवाल समाज अग्रणी - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि देश के स्वाभिमान के लिये योगदान देने में अग्रवाल समाज सदैव अग्रणी रहा है। अपने बनने का भाव, संघर्षों के बीच जगह बनाने का भाव एवं देश सेवा का भाव अग्रवाल समाज में गहरे तक समाहित है। अग्रवाल समाज की इसी भावना के अनुरूप सरकार प्रदेश के शहरों में बहुउद्देश्यीय गीता भवनों की स्थापना करायेगी। इन भवनों में कम्प्यूटर शिक्षा और जनकल्याण के कार्य सहित अन्य सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जा सकेंगी। गीता भवनों के निर्माण में सहयोग के लिये अग्रवाल समाज आगे आए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को ग्वालियर में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा “दि ग्रेट महाराज अग्रसेन” नाटक मंचन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 01 सितंबर 2025
87
0
...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि देश के स्वाभिमान के लिये योगदान देने में अग्रवाल समाज सदैव अग्रणी रहा है। अपने बनने का भाव, संघर्षों के बीच जगह बनाने का भाव एवं देश सेवा का भाव अग्रवाल समाज में गहरे तक समाहित है। अग्रवाल समाज की इसी भावना के अनुरूप सरकार प्रदेश के शहरों में बहुउद्देश्यीय गीता भवनों की स्थापना करायेगी। इन भवनों में कम्प्यूटर शिक्षा और जनकल्याण के कार्य सहित अन्य सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जा सकेंगी। गीता भवनों के निर्माण में सहयोग के लिये अग्रवाल समाज आगे आए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को ग्वालियर में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा “दि ग्रेट महाराज अग्रसेन” नाटक मंचन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अग्रसेन महाराज का जीवन सदैव प्रेरणादायी रहा है। अग्रसेन महाराज ने समाज को बताया कि सफल व सार्थक जीवन जीने की दृष्टि क्या हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान गणपति को बुद्धि का प्रतीक और माँ लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा जाता है। अग्रवाल समाज में यह दोनों विशेषताएं शामिल हैं। मार्ग कहीं से शुरू हो पर अग्रवाल समाज ऊँचाई पर अवश्य पहुँचता है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की विजय यात्रा के दौरान कठिन समय में भामाशाह की भूमिका अतुलनीय रही। इसी तरह आज भी जब-जब देश को जरूरत होती है, अग्रवाल समाज मदद के लिये आगे खड़ा दिखाई देता है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अग्रवाल समाज के सहयोग से ही जनसंघ के रूप में शुरू हुई छोटी सी इकाई आज विश्व के सबसे बड़े दल का रूप ले चुकी है।

उद्योगों के लिये देश की सबसे अच्छी संभावनाओं वाला राज्य है मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश में उद्योगों के लिये मध्यप्रदेश सबसे अच्छी संभावनाओं वाला राज्य है। मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के रोजगार और उद्योगों की स्थापना के लिये सरकार हर तरह की मदद उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा सरकार उद्योगों में श्रमिकों के रखने के लिये अनुदान के साथ बिजली, जमीन सहित अन्य प्रकार के अधोसंरचनागत कार्यों के लिये भरपूर अनुदान दे रही है। साथ ही अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों की स्थापना के लिये भी सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भगवान एवं महापुरुषों की लीलाएँ समाज को प्रेरणा देती हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने अपने जीवन में बहुत प्रकार की लीलाएँ कीं। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से लेकर प्रदेश भर में जहाँ-जहाँ भगवान श्रीकृष्ण ने लीलाएँ कीं उन सभी को “कृष्णपाथेय” के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने “दि ग्रेट महाराजा अग्रसेन” नाटक का मंचन करने के लिये अग्रवाल समाज को साधुवाद दिया। साथ ही कहा कि महाराज अग्रसेन का जीवन चरित्र नई पीढ़ी के लिये आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

स्वदेशी को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाए अग्रवाल समाज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे स्वदेशी अभियान का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आह्वान किया कि अग्रवाल समाज मध्यप्रदेश में स्वदेशी को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाए।


विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने “दि ग्रेट महाराजा अग्रसेन” नाटक मंचन के लिये भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की प्रदेश इकाई के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही आह्वान किया कि अग्रवाल समाज अपनी एकता के साथ भविष्य की पीढ़ी के लिये सदमार्ग का निर्माण भी करता रहे। उन्होंने इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पधारने पर धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही कहा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कृतित्व एवं व्यक्तित्व में पुरातत्व, संस्कृति, शिक्षा व आध्यात्म विषयों के प्रति मर्मज्ञता साफ झलकती है। अग्रवाल समाज के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने कलाधर्मिता के प्रति अपने प्रेम को साबित किया है। विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं कई नाटक लिखे हैं व उनके मंचन में योगदान दिया है। उनके द्वारा सम्राट विक्रमादित्य नाटक की रूपरेखा तैयार की गई थी, जिसका मंचन ग्वालियर मेले में हो चुका है।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याण की जो योजनायें संज्ञान में लाई जायेंगीं, अग्रवाल समाज उनके क्रियान्वयन में भरपूर योगदान देगा। साथ ही कहा कि अग्रवाल समाज शहरों में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिये कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का काम भी करेगा। भारतीय अग्रवाल संगठन प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल ने स्वागत उदबोधन दिया। संगठन के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में पधारने के लिये मुख्यमंत्री के प्रति पूरे समाज की ओर से विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर प्रवास के दौरान रविवार को ठाठीपुर स्थित गणेश पण्डाल में पहुँचकर भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना की और सबकी सुख-समृद्धि की कामना की।

ग्वालियर में गणेश उत्सव आयोजन समिति द्वारा ठाठीपुर के राजा गणेश पण्डाल का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गणेश उत्सव समिति द्वारा श्रीगणेश की प्रतिमा भेंट की गई।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Ramakant Shukla
निवेशकों के व्यापार-व्यवसाय की सफलता की गारंटी हमारी- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हम सब बदलते दौर के साथी हैं। उम्मीदों और अवसरों का विराट क्षितिज हमारे सामने है। अपने सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए निवेश का एक स्वर्णिम अवसर आप सबके सामने है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों से आग्रह किया कि वे बेहिचक मध्यप्रदेश में पूंजी लगाएं।
27 views • 4 hours ago
Ramakant Shukla
जिलों में उर्वरक वितरण में अव्यवस्था के लिए कलेक्टर होगें उत्तरदायी - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जिलों में उर्वरक वितरण के संबंध में जिला प्रशासन आवश्यक व्यवस्था बनाए। उपलब्ध उर्वरक की उचित वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से निरंतर संवाद और संपर्क में रहे। उर्वरक वितरण की व्यवस्था में किसान संगठन के प्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए। जिलों में यदि उर्वरक वितरण को लेकर अव्यवस्था होती है तो उसके लिए जिला कलेक्टर उत्तरदायी होंगे।
26 views • 5 hours ago
Sanjay Purohit
खंडवा में ATS ने चार युवकों को उठाया, सिमी मुखिया अकील खिलजी का बेटा गिरफ्तार
ATS की कार्रवाई में सिमी के स्थानीय मुखिया और भोपाल जेल ब्रेक कांड में मारे गए अकील खिलजी का बेटा जलील खिलजी हथियारों के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल, मैगजीन और सात कारतूस बरामद किए।
45 views • 10 hours ago
Sanjay Purohit
मध्य प्रदेश के 26 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश
बुधवार को 26 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इंदौर-उज्जैन समेत 18 जिलों में भारी और 8 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिरने का अनुमान है।
46 views • 11 hours ago
Sanjay Purohit
जलझूलनी एकादशी पर वैष्णव तिलक से सजे बाबा महाकाल, भस्म आरती में भक्तों को दिए दर्शन
आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की एकादशी है, इसे परिवर्तिनी एकादशी, जलझूलनी एकादशी भी कहा जाता है। ये व्रत भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए किया जाता है। स्कंद पुराण, पद्म पुराण, भगवत पुराण आदि ग्रंथों में एकादशी व्रत के बारे में बताया गया है। आज भादौ मास शुक्ल पक्ष की एकादशी पर आज सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।
53 views • 11 hours ago
Sanjay Purohit
MP में फिर हुआ बड़ा पुलिस फेरबदल! 25 अफसरों के तबादले की सूची जारी
मध्य प्रदेश में एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं। देर रात गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में 25 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की पदस्थापनाओं में फेरबदल किया गया है। इस नई सूची में वर्तमान पदों से हटाकर उन्हें नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
90 views • 11 hours ago
Richa Gupta
एमपी बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का जन्मदिन, CM ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का आज जन्मदिन है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें बधाई दी है। वहीं मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी शुभकामनाएं दी हैं।
90 views • 11 hours ago
Sanjay Purohit
सिंधिया ने कांग्रेस को बताया चरित्रहीन पार्टी
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को चरित्रहीन पार्टी बताया है। मंगलवार को इंदौर के भाजपा कार्यालय पहुंचे सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मीडिया से चर्चा के दौरान सिंधिया ने राहुल गांधी और जीतू पटवारी पर जमकर निशाना साधा।
85 views • 11 hours ago
Richa Gupta
गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट 12 सितंबर और कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट 5 अक्टूबर से होगा शुरू
मध्यप्रदेश अब पर्यटकों को देने जा रहा है ऐसा सफर, जिसकी प्रतीक्षा लंबे समय से थी। जंगल की रोमांचक रातें, नदी और बैकवाटर्स की शांति और आसमान को छूती साहसिक गतिविधियां, ये सब मिलकर जल्द शुरू करने जा रहे हैं पर्यटन का नया अध्याय।
89 views • 13 hours ago
Richa Gupta
प्रधानमंत्री को पहली स्वदेशी चिप विक्रम 32-बिट प्रोसेसर भेंट किए जाने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया अभिनंदन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को सेमीकॉन इंडिया-2025 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की पहली स्वदेशी चिप विक्रम 32- बिट प्रोसेसर भेंट किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
98 views • 15 hours ago
...