


मध्यप्रदेश में जल संरक्षण के लिए चलाया गया जल गंगा संवर्धन अभियान आज अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। तीन महीने तक चले इस राज्यव्यापी अभियान के समापन अवसर पर खंडवा में बड़ा राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं मौजूद रहेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से शामिल होकर जनता को संबोधित करेंगे।
तीन महीने तक चला जल संरक्षण अभियान
इस अभियान की शुरुआत 30 मार्च 2025 को की गई थी। इसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में जल स्रोतों की सफाई, पुनर्जीवन और संरक्षण पर विशेष जोर दिया गया। गांवों से लेकर शहरों तक जल संरक्षण को जनआंदोलन बनाने की कोशिश की गई, जिसमें विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही।
1518 करोड़ की परियोजनाओं को मिलेगी हरी झंडी
समापन कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव ₹1518 करोड़ की जल संसाधन और सिंचाई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में जल संरक्षण, सिंचाई विस्तार और ग्रामीण जल आपूर्ति से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। खंडवा जिले को इस अभियान के समापन स्थल के रूप में चुना गया है क्योंकि यहां पर पानी के संरक्षण और स्रोतों के पुनर्जीवन को लेकर उल्लेखनीय कार्य हुआ है।
सरकार का उद्देश्य – ‘हर बूंद की बचत, हर खेत तक पानी’
राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश में सामुदायिक भागीदारी के साथ जल संरक्षण को स्थायी आंदोलन बनाया जाए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि जल संकट से निपटने के लिए जनजागरूकता और तकनीक दोनों को साथ लाना जरूरी है।