


मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों पर सक्रिय पांच अलग-अलग मौसम प्रणालियों के प्रभाव से वातावरण में नमी बनी हुई है। इसी कारण प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश (Rain in Madhya Pradesh) की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। बाकी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
प्रदेश के 14 जिले – अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी – में आज बारिश होने की संभावना है। रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक श्योपुर में 49 मिमी, सतना में 16 मिमी, रीवा में 11 मिमी, मलाजखंड में 9 मिमी और शिवपुरी एवं सीधी में 5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
राज्य में सबसे अधिक तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस श्योपुर में रिकॉर्ड किया गया। वर्तमान में मानसून द्रोणिका अमृतसर, चंडीगढ़, शामली, शाहजहांपुर, लखनऊ, छपरा, बांकुरा, कैनिंग होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है।
यहां बने हुए हैं चक्रवात
उत्तर-पश्चिमी बिहार और उससे सटे उत्तर प्रदेश के ऊपर हवा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवात सक्रिय है। इसके अलावा पंजाब और उसके आसपास, उत्तरी गुजरात एवं दक्षिणी राजस्थान, और पूर्वोत्तर अरब सागर में भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बने हुए हैं।
ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में बारिश के आसार
इन विभिन्न मौसम प्रणालियों के कारण सोमवार और मंगलवार को ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम सामान्यतः साफ रहने के आसार हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
बीते 24 घंटों में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक टीकमगढ़ में 67 मिमी, सतना में 25 मिमी, सीधी में 19 मिमी, उमरिया में 18.4 मिमी, रीवा में 17.7 मिमी, दमोह में 2 मिमी, तथा इंदौर, खजुराहो और नौगांव में 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।