मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार, 9 नवम्बर को एक बार फिर बिहार के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे एनडीए समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण जिलों की विभिन्न विधानसभाओं में प्रचार करने का है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रातः 10 बजे दरभंगा पहुंचेंगे। वहां से प्रातः 10:25 बजे पुनौर धाम, जिला सीतामढ़ी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद प्रातः 11:10 बजे डुमरा, जिला सीतामढ़ी से प्रस्थान कर प्रातः 11:15 बजे तक ढाका, जिला पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे और वहां रोड शो में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11:45 बजे ढाका से चिरैया के लिए रवाना होंगे, जहां दोपहर 12:05 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे नरकटिया, जिला पूर्वी चंपारण में और दोपहर 1:55 बजे मोतिहारी, जिला पूर्वी चंपारण में जनसभाएं करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 2:30 बजे दरभंगा के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां से दोपहर 3:15 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।