भूकंप के झटकों से हिली रतलाम की धरती, घरों से बाहर निकले लोग
रतलाम में शनिवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। वहीं, सूचना मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।
Ramakant Shukla
Created AT: 4 hours ago
31
0
रतलाम में शनिवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। वहीं सूचना मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।
रतलाम जिले के जावरा ब्लॉक की पिपलोदा तहसील मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मचून में शनिवार रात करीब 8.15 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे कई लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया उनके घर के बर्तन इस तरह हिल रहे थे, जैसे कोई जानबूझकर हिला रहा हो जिससे वे घबरा गए। तहसीलदार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वे देर रात मचून पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। उन्होंने निर्माणाधीन दीवार गिरने की जानकारी की पुष्टि की।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम