राहुल गांधी शनिवार को मध्यप्रदेश के पचमढ़ी पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी संगठन को लेकर कई महत्वपूर्ण बैठकें कीं। दो दिवसीय प्रवास के दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश के सीनियर नेताओं और जिला अध्यक्षों से संवाद किया तथा आगामी विधानसभा चुनाव 2028 के लिए पार्टी की रणनीति और संगठन सुदृढ़ीकरण योजना पर चर्चा की।
राहुल गांधी दोपहर करीब 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से पचमढ़ी पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, डॉ. गोविंद सिंह, अजय सिंह और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के साथ लंबी बैठक की।
‘हिम्मत से लड़ना है, सरकार कांग्रेस की बनेगी’
बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि “मध्यप्रदेश में कांग्रेस मामूली अंतर से हार रही है। अब सबको हिम्मत और एकजुटता से लड़ना होगा, सरकार कांग्रेस की बनेगी।उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि “जिला अध्यक्षों का साथ दो, समन्वय से काम करो। राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों को नसीहत दी कि वे जमीन पर सक्रिय रहकर जनता से सीधे जुड़ाव बनाए रखें।