


मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में लगातार तीन बार फोन कर यह दावा किया गया कि एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर बम प्लांट किया गया है, जो कभी भी विस्फोट कर सकता है। कॉलर ने कहा कि एयरपोर्ट के अंदर कई जगहों पर बम लगाए गए हैं और बड़े धमाकों की आशंका है। साथ ही यह भी कहा गया – बचा सकते हो तो बचा लो।
एयरपोर्ट को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया
धमकी भरा कॉल मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आई। कई थानों की टीमें तुरंत एयरपोर्ट पहुंचीं। पूरे एयरपोर्ट परिसर को चारों तरफ से घेरकर सील कर दिया गया। अंदर मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों को वहीं रोक दिया गया, जबकि बाहर के लोगों को प्रवेश नहीं दिया गया।
बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड (BDDS) और डॉग स्क्वायड की मदद से एयरपोर्ट के हर हिस्से की गहन तलाशी ली गई। यात्रियों के सामान की भी जांच की गई। हालांकि तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और जांच के बाद यह धमकी फर्जी निकली।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये कॉल किसने और कहां से किए थे। मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।