


वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार से उत्तर तेलंगाना तक एक द्रोणिका मौजूद है. इसके अतिरिक्त उत्तर मध्य महाराष्ट्र से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई में व्यापक द्रोणिका है. इसके प्रभाव से अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ के रायपुर, बस्तर, दुर्ग व बिलासपुर संभागों के पूर्वी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार रायपुर शहर में आज आकाश मुख्यतः साफ रहेगा. दिन का अधिकतम तापमान करीब 41°C और रात का न्यूनतम तापमान करीब 25°C के आसपास रहने की संभावना है. हल्की हवा के साथ कहीं–कहीं गरज-चमक और छींटे पड़ने की संभावना बनी रहेगी. वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा।