संतरे के छिलके से स्क्रब बनाएं, पाएं चमकती त्वचा
संतरे के छिलके से घरेलू स्क्रब बनाएं और त्वचा को प्राकृतिक तरीके से चमकदार बनाएं। आसान, सस्ता और प्रभावी तरीका।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 02 अगस्त 2025
139
0
...

अपने चेहरे ही नहीं बल्कि हाथ-पैरों को भी सुंदर बनाए रखना बेहद जरूरी होता है। अक्सर ही लोग चेहरे पर तो तरह-तरह की चीजें लगाते हैं लेकिन हाथ-पैरों का ख्याल रखना भूल जाते हैं। ऐसे में आप यह गलती ना करें और यहां से जान लें हाथ-पैरों को साफ करने के लिए स्क्रब किस तरह से तैयार किया जा सकता है। आमतौर पर लोग संतरे के छिलकों को उठाकर फेंक देते हैं। लेकिन, यही छिलके आपकी त्वचा को गजब के फायदे दे सकते हैं। इंस्टाग्राम पर पूनम देवनानी ने अपने अकाउंट से इस नुस्खे को शेयर किया है। पूनम ने बताया कि किस तरह संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करके हाथ-पैरों के लिए स्क्रब तैयार किया जा सकता है। स्क्रब को बनाने में संतरे के छिलकों के अलावा घर की ही चीजें आपके काम आएंगी।


कैसे बनाएं संतरे के छिलकों का स्क्रब घर पर


संतरे के छिलकों का स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर में संतरे के छिलके, चावल और हल्दी को साथ मिलाकर पीस लें। जब अच्छा सा बारीक पाउडर तैयार हो जाए तो इसमें गुलाबजल या पानी डालें और साथ ही थोड़ा सा कॉफी पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस स्क्रब को हाथ-पैरों पर मलने पर डेड स्किन सेल्स निकल जाती हैं, त्वचा पर चमक आती है और त्वचा पर जमी टैनिंग भी हट जाती है। हफ्ते में एक बार इस स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है।


संतरे के छिलकों के फायदे-


  1. संतरे के छिलके विटामिन सी से भरपूर होते हैं और स्किन को ब्राइटनिंग गुण देते हैं।
  2. इन छिलकों से त्वचा एक्सफोलिएट होती है और डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं जिससे त्वचा मुलायम महसूस होती है।
  3. एंटीमाइक्रोबियल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होने के चलते संतरे के छिलकों से एक्ने और फुंसियों की दिक्कत कम होती है।
  4. एंटी-एजिंग गुणों के चलते संतरे के छिलकों से स्किन जवां बनी रहती है। इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं।
  5. टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए खासतौर से इन छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन छिलकों से सन टैन कम होता है और त्वचा पर चमक दिखती है।


इस तरह भी बना सकते हैं स्क्रब


संतरे के छिलकों में दही मिलाकर भी फेस पैक तैयार किया जा सकता है। दही के अलावा सादे पानी या फिर एलोवेरा के साथ भी पेस्ट बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। संतरे के छिलकों को अगर सिर्फ गुलाबजल या फिर दही के साथ मिलाया जाए तो इन्हें चेहरे पर फेस मास्क की तरह भी लगा सकते हैं।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Lifestyle

See all →
Sanjay Purohit
9 ग्रहों से आशीर्वाद पाने के लिए किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनें?
हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साफ-सुथरे और सही रंग के वस्त्र पहनना न सिर्फ़ आपकी छवि को निखारता है, बल्कि आपके भाग्य को भी बदल सकता है। कहा जाता है कि जहां सफाई होती है, वहां लक्ष्मी का वास होता है और यही नियम कपड़ों पर भी लागू होता है। हर दिन एक विशेष ग्रह और देवी-देवता को समर्पित होता है, और उस दिन यदि हम उसी ग्रह से जुड़ा रंग पहनें, तो उस ग्रह का शुभ प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है।
134 views • 2025-08-31
Sanjay Purohit
मोटापे की महामारी
देश में जिस तेजी से मोटापा और उससे जनित रोगों का दायरा बढ़ा है, उससे यह एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात जैसी स्थिति बनती जा रही है। जिससे मोटापा जनित गैर संक्रामक रोगों में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। एक अध्ययन में इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च व विश्व स्वास्थ्य संगठन ने खुलासा किया है कि साल 2025 तक भारत की वयस्क आबादी में मोटापे की दर 20 से 23 फीसदी तक जा पहुंची है।
162 views • 2025-08-29
Richa Gupta
स्वाद बढ़ाने के लिए 5 टेस्टी चटनियां, हर खाने के साथ करें सर्व
चटनी के साथ खाना खाने का अनुभव निराला होता है। अगर भारतीय खाने के साथ चटनी न परोसी जाए तो खाने का स्वाद गायब सा हो जाता है।
116 views • 2025-08-25
Richa Gupta
विटामिन B-12 की कमी से हो सकती है कई तरह की समस्याएं, रहें सावधान
विटामिन्स का हमारे शरीर में बहुत ही अहम रोल होता है। किसी भी (Health update) विटामिन की कमी सेहत पर बुरा असर डाल सकती है। इसी तरह विटामिन बी-12 की कमी से कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती है।
143 views • 2025-08-23
Sanjay Purohit
हर उम्र में जवां दिखने का राज हैं ये 5 एंटी- एजिंग फूड
आजकल की बदलती जीवनशैली, तनाव, खराब खानपान और प्रदूषण का सबसे पहला असर हमारी स्किन यानी त्वचा पर नजर आता है। कम उम्र में ही झुर्रियां, रूखापन, ढीलापन और स्किन का ग्लो खत्म होना अब आम बात हो गई है। अब तो लोग बढ़ती उम्र में भी यही चाहते हैं कि उनकी स्किन जवां और चमकदार दिखे।
217 views • 2025-08-07
Sanjay Purohit
बालों के लिए भी वरदान है तुलसी, इसके इस्तेमाल से कभी लौटकर नहीं आएगी डैंड्रफ
क्या आप जानते हैं कि तुलसी शरीर के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण बालों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। आज हम आपको तुलसी हेयर ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
87 views • 2025-08-07
Richa Gupta
संतरे के छिलके से स्क्रब बनाएं, पाएं चमकती त्वचा
संतरे के छिलके से घरेलू स्क्रब बनाएं और त्वचा को प्राकृतिक तरीके से चमकदार बनाएं। आसान, सस्ता और प्रभावी तरीका।
139 views • 2025-08-02
Richa Gupta
माइग्रेन से राहत पाने के असरदार घरेलू उपाय
अगर माइग्रेन के दर्द से परेशान हैं, तो अपनाएं ये आसान और असरदार घरेलू उपाय। दवा के बिना भी मिल सकती है सिरदर्द से राहत — जानें जरूरी टिप्स।
151 views • 2025-08-02
Sanjay Purohit
फोन से निकलने वाली किरणों से त्वचा को होते हैं ये बड़े नुकसान
आज के समय में मोबाइल हर किसी की जिंदगी का काफी अहम हिस्सा हो गया है। सुबह उठते ही और रात को सोते समय, हर किसी के हाथ में मोबाइल तो होता ही है। शायद ही लोग कभी अपने फोन को छोड़कर कहीं जाते हैं। डॉक्टर भी सलाह देते हैं कि ज्यादा मोबाइल के इस्तेमाल से आंखों पर प्रभाव पड़ता है, लेकिन लोग नहीं समझते।
135 views • 2025-07-31
Sanjay Purohit
रोज़ाना 30 मिनट नंगे पैर चलने के अद्भुत लाभ: विज्ञान, प्रकृति और आयुर्वेद की दृष्टि से
प्राचीन भारतीय जीवनशैली में प्रकृति के साथ जुड़ाव को विशेष महत्व दिया गया है। ऋषि-मुनि और योगी नंगे पैर चलने को साधना और स्वास्थ्य का अंग मानते थे। आज आधुनिक चिकित्सा विज्ञान भी यह स्वीकार कर रहा है कि नंगे पैर चलना शरीर, मन और आत्मा — तीनों के लिए अत्यंत लाभकारी है।
206 views • 2025-07-24
...