इन चीजों का सेवन करने से मिलेगा पीरियड्स के दर्द में आराम
पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कमर-पेट में दर्द, सिर दर्द, स्ट्रेस आदि समस्याओं से जूझना पड़ता है। इस दौरान मूड स्विंग होना भी काफी आम है।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 05 मार्च 2025
153
0
...

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कमर-पेट में दर्द, सिर दर्द, स्ट्रेस आदि समस्याओं से जूझना पड़ता है। इस दौरान मूड स्विंग होना भी काफी आम है। ऐसे में इन समस्याओं से राहत पाने के लिए महिलाएं पेन किलर आदि का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आप अपने खानपान में बदलाव कर भी इस दर्द से राहत पा सकती हैं। तो आइए जानते हैं, मासिक चक्र के दौरान होने वाली समस्याओं से निजात पाने के लिए क्या खाएं।


हरी सब्जियां खाएं

अगर आप अपने पीरियड्स के दौरान होने वाली समस्याओं से राहत पान चाहती हैं, आप हरी सब्जियां जरूर खाएं। ये शरीर में आयरन को बढ़ावा देती हैं। साथ ही शरीर में मैग्नीशियम का भी निर्माण होता है। यह थकान और सिरदर्द से राहत दिलाने में कारगर है।


अदरक का सेवन करें

अदरक की चाय पीरियड्स में होने वाले दर्द को शांत करने में मददगार है। यह मतली की समस्या से भी राहत दिलाता है। लेकिन जरूरत से ज्यादा अदरक की चाय न पिएं। सीमित मात्रा में ही इस चाय का आनंद लें।


डार्क चॉकलेट खाएं

डार्क चॉकलेट आयरन और मैग्नीशियम का अच्छा स्रोत है। इसके अलावा डार्क चॉकलेट में मूड को बेहतर बनाने वाले गुण भी पाए जाते हैं। इसे खाने से मूड स्विंग कम हो सकता है।


हल्दी दूध को डाइट में शामिल करें

हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। जो दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए गर्म दूध में हल्दी मिलाएं, जब यह गुनगुना हो जाए, तो इसे पिएं। यह पीरियड्स में होने वाले दर्द से राहत दिलाने में मददगार है।


पीनट बटर खाएं


इसमें जिंक, आयरन, पोटैशियम, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं। ये पीरियड्स में होने वाले ऐंठन जैसी समस्या को ठीक करने में मदद करते हैं।


केले का सेवन करे

केले में मौजूद पोटैशियम ब्लोटिंग और क्रैम्पिंग से आराम दिलाने में मददगार है। ऐसे में आप केले की स्मूदी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Lifestyle

See all →
payal trivedi
ड्रिंकएबल सनस्क्रीन: क्या यह वाकई धूप से आपकी स्किन को बचा सकता है?
गर्मियों का मौसम आते ही स्किन टैनिंग, सनबर्न और झुलसने जैसी परेशानियां बढ़ने लगती हैं। ऐसे में, सनस्क्रीन लगाना जरूरी हो जाता है, लेकिन कई लोगों को बार-बार इसे लगाने की झंझट पसंद नहीं होती।
89 views • 2025-03-11
Richa Gupta
गर्म पानी में एक चम्‍मच घी म‍िलाकर प‍िएं, मिलेंगे चमत्‍कारी फायदे
गुनगुने पानी पीने की सलाह सभी देते हैं। जिससे पेट साफ रहे और पाचन तंत्र को हेल्दी रखा जाए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुनगुने पानी में एक चम्मच घी मिलाकर पीने से क्या फायदे होते हैं।
28 views • 2025-03-10
Sanjay Purohit
घर पर इस तरह बनाएं होली के लिए नेचुरल रंग
रंगों का त्योहार होली सभी लोग बहुत ही उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन इस दौरान तरह-तरह के रंगों का उपयोग किया जाता है. बाजार में मिलने वाले कई रंगों को बनाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आप घर पर इन चीजों से नेचुरल रंग बना सकते हैं.
116 views • 2025-03-10
Richa Gupta
आंवला पानी पीने के ये फायदे नहीं जानते होंगे आप, कई मर्ज की है दवा
सुबह खाली पेट आंवले का पानी पीना सेहत के लिए वरदान है। आंवला में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं।
123 views • 2025-03-07
Sanjay Purohit
वुमन्स डे पर बनाए भारत की इन सुरक्षित जगहों पर घूमने का प्लान
वुमन्स डे पर घूमने का प्लान बहुत अच्छा है। यह दिन महिलाओं को सम्मान देने और उनके योगदान की सराहना करने वाला होता है। ऐसे में इस दिन को खास बनाने के लिए घूमने के दौरान कुछ खास और मजेदार जगहों का चुनना एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है।
120 views • 2025-03-07
payal trivedi
गर्मी में दमकती त्वचा के लिए अपनाएं 4 नेचुरल टिप्स
गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, और इसके साथ ही त्वचा संबंधी समस्याएं भी बढ़ने लगती हैं। चिलचिलाती धूप, उमस और पसीना त्वचा को बेजान बना सकते हैं, और टैनिंग, पिंपल्स और डलनेस जैसी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं।
111 views • 2025-03-07
Richa Gupta
इन चीजों का सेवन करने से मिलेगा पीरियड्स के दर्द में आराम
पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कमर-पेट में दर्द, सिर दर्द, स्ट्रेस आदि समस्याओं से जूझना पड़ता है। इस दौरान मूड स्विंग होना भी काफी आम है।
153 views • 2025-03-05
Sanjay Purohit
बढ़ता मोटापा महिलाओं से छीन रहा मां बनने का सुख
भारत में मोटापे की समस्या काफी बढ़ रही है. महिलाएं भी इसका तेजी से शिकार हो रही हैं. मेडिकल जर्नल द लैंसेट की रिसर्च बताती है कि बीते 30 सालों से भारत में महिलाओं में मोटापा लगातार बढ़ रहा है. 1990 में 23 लाख महिलाएं इसका शिकार थी और यह 2023 में बढ़कर करीब 5 करोड़ हो गई है
128 views • 2025-03-05
Sanjay Purohit
वजन घटाने के दौरान किन फलों को नहीं खाना चाहिए?
फल हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं, लेकिन वजन घटाने के दौरान कुछ फलों का ज्यादा सेवन सही नहीं होता है. कुछ फलों में कैलोरी और शुगर की मात्रा अधिक होती है, जिससे उनका ज्यादा सेवन वजन बढ़ाने में मदद कर सकता है.
27 views • 2025-03-03
Sanjay Purohit
बैंगनी रंग के बिना क्यों अधूरा है “वोमेन्स डे” का सेलिब्रेशन ?
8 मार्च को को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत 1908 में हुई थी अमेरिका में महिलाओं ने अपने हक के लिए एक बड़ा आन्दोलन किया था।
30 views • 2025-03-02
...