


फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान भारत पहुंच गए हैं। वो आज देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस बीच दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर सहमति बन सकती है। इस बीच साउथ चाईना सी में भारत और फिलीपींस के बीच साझा हुए मेरीटाइम पेट्रोलिंग को लेकर चीन ने ऐतराज जाहिर किया है।
माना जा रहा है कि भारत और फिलीपींस के बीच व्यापार, रक्षा-सुरक्षा, कृषि, फार्मा, हेल्थकेयर और डिजिटल टेक्नोलॉजी जैसे कई मुद्दों पर साझेदारी हो सकती है।
दोनों देशों के बीच संबंध हुए मजबूत
दरअसल, साल 2023 में फिलीपींस को भारत ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस भेजी थी। फिसीपींस ने इस मिसाइल को अपने समुद्री तटों पर तैनात की है। ये चीन से फिसीपींस की सुरक्षा करती है। वहीं, पिछले कुछ सालों से दोनों देशों को बीच संबंध बहुत मजबूत हुए हैं।
इसी वजह से भारतीय नौसेना के पूर्वी फ्लीट के तीन युद्ध जहाज इस वक्त फिलीपींस के दौरे पर है। फ्लीट के कमांडिंग इन चीफ रियर एडमिरल सुशील मेनन इन दिनों फिलीपींस की राजधानी मनीला के दौरे पर है।