


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में आयोजित एक रैली में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास के कामों को कभी हाथ नहीं लगाती और पूर्वोत्तर को वर्षों तक उपेक्षित रखा। इसके विपरीत, भाजपा सरकार ने नॉर्थईस्ट के 8 राज्यों को अष्टलक्ष्मी मानकर प्राथमिकता दी है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर 5100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
'हमने बार-बार अपने मंत्रियों को नॉर्थईस्ट भेजा'
ईटानगर के इंदिरा गांधी पार्क में प्रधानमंत्री ने कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठकर पूर्वोत्तर का विकास संभव नहीं था, इसलिए उन्होंने खुद यहां 70 से अधिक बार दौरा किया और अपने मंत्रियों व अधिकारियों को भी बार-बार भेजा।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस की पुरानी आदत है कि जो भी काम कठिन होता है, उसे वह हाथ नहीं लगाती। इसी वजह से पूर्वोत्तर पिछड़ा रहा। सीमावर्ती गांवों को कांग्रेस ने 'लास्ट विलेज' कहकर छोड़ दिया, जिससे वहां से पलायन बढ़ा।
'सेला सुरंग बनी अरुणाचल की पहचान'
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो क्षेत्र कभी सड़क के लिए अकल्पनीय माने जाते थे, वहां अब आधुनिक हाइवे हैं। उन्होंने सेला सुरंग को अरुणाचल की नई पहचान बताया। साथ ही उन्होंने होलोंगी हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का ज़िक्र करते हुए बताया कि अब दिल्ली के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं, जिससे छात्रों, पर्यटकों और किसानों को लाभ हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश को केवल इसलिए नज़रअंदाज़ किया क्योंकि यहां लोकसभा की केवल दो सीटें हैं। उन्होंने कहा, “2014 में जब मुझे देश की सेवा का अवसर मिला तो मैंने ‘नेशन फर्स्ट’ के सिद्धांत को अपनाया। हमारा मंत्र है – नागरिक देवो भव।”
पीएम मोदी ने कहा कि जिन परियोजनाओं का अनावरण हुआ है, वे डबल इंजन सरकार की ताकत का उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं अरुणाचल को प्रमुख बिजली उत्पादक राज्य बनाएंगी और हज़ारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
तातो-I परियोजना (186 मेगावाट) — लागत ₹1,750 करोड़
हेओ परियोजना (240 मेगावाट) — लागत ₹1,939 करोड़
दोनों परियोजनाएं अरुणाचल सरकार और नीपको द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की जाएंगी।
प्रधानमंत्री ने तवांग में कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखी, जो PM-DevINE योजना के तहत ₹145.37 करोड़ की लागत से बनेगा और जिसकी क्षमता 1,500 से अधिक लोगों की होगी। इसके अलावा, उन्होंने ₹1,290 करोड़ से अधिक की अन्य आधारभूत संरचना परियोजनाओं की भी शुरुआत की।
'पूर्वोत्तर अब दिल्ली से दूर नहीं'
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्रीय मंत्रियों ने 800 से ज्यादा बार नॉर्थईस्ट का दौरा किया है। उन्होंने कहा, “मैं खुद 70 से अधिक बार इस क्षेत्र में आया हूं। पूर्वोत्तर अब न सड़क से दूर है और न ही दिल से। दिल्ली अब आपके दरवाजे पर है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह राज्य, जो देश में सबसे पहले सूर्योदय देखता है, अब विकास की पहली किरण भी देख रहा है।
'GST सुधारों से रसोई का बजट घटेगा'
पीएम मोदी ने कहा कि GST सुधारों से आम लोगों को राहत मिलेगी।