शारदीय नवरात्र का पहला दिन, मंदिरों में सुबह-सुबह उमड़ी भक्तों की भीड़
देशभर में आज से शारदीय नवरात्र की शुभ शुरुआत हो गई है। सोमवार, 22 सितंबर की सुबह से ही देवी मंदिरों में पूजा-पाठ और घटस्थापना का आयोजन शुरू हो गया। श्रद्धालु सुबह-सुबह मंदिरों में जुटे और मां दुर्गा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।


Ramakant Shukla
Created AT: 22 सितंबर 2025
114
0

देशभर में आज से शारदीय नवरात्र की शुभ शुरुआत हो गई है। सोमवार, 22 सितंबर की सुबह से ही देवी मंदिरों में पूजा-पाठ और घटस्थापना का आयोजन शुरू हो गया। श्रद्धालु सुबह-सुबह मंदिरों में जुटे और मां दुर्गा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
इस बार 10 दिन चलेंगे नवरात्र
इस वर्ष शारदीय नवरात्र का पर्व 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।
खास बात यह है कि इस बार चतुर्थी तिथि दो दिनों तक रहेगी, इसलिए नवरात्र कुल 10 दिन के होंगे।
महानवमी – 1 अक्टूबर
विजयादशमी (दशहरा) – 2 अक्टूबर को मनाई जाएगी।
देशभर के प्रमुख देवी मंदिरों में सुबह से भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम