


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा करेंगे। उत्तर प्रदेश यात्रा के दौरानपीएम मोदी आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। बताना चाहेंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री 9 से 16 सितम्बर 2025 तक भारत के दौरे पर हैं। वे कल शाम वाराणसी पहुंचे जहां उनके पारंपरिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं।
पीएम मोदी की मॉरीशस यात्रा के बाद हो रहा रामगुलाम का यह दौरा
प्रधानमंत्री रामगुलाम का यह दौरा मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस यात्रा के बाद हो रहा है, जब दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों को ‘एन्हांस्ड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप’ के स्तर तक ले जाने का निर्णय लिया था।
पीएम मोदी उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे
इसके बाद प्रधानमंत्री देहरादून जाएंगे और शाम को उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर बुधवार को उनके कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी शिखर सम्मेलन भारत और मॉरीशस की पारस्परिक समृद्धि, सतत विकास और एक सुरक्षित एवं समावेशी भविष्य की दिशा में साझा यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।