राजधानी के 30 इलाकों में आज होगी बिजली कटौती, देखें पूरी लिस्ट
राजधानी भोपाल में मेंटेनेंस कार्य के चलते 2 से 6 घंटे तक इन इलाकों बिजली की कटौती की जाएगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बरेला गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती, मीरपुर, संतजी की कुटिया में कटौती ।
Richa Gupta
Created AT: 4 hours ago
83
0
राजधानी भोपाल में मेंटेनेंस कार्य के चलते 2 से 6 घंटे तक इन इलाकों बिजली की कटौती की जाएगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बरेला गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती, मीरपुर, संतजी की कुटिया में कटौती । सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सिग्नेचर 360, पवित्र परिसर, कृष्णा हाइट्स, कस्तूरी रॉयल, इंद्रप्रस्थ हाइट इलाके में पावर कटऑफ ।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक देवकी नगर, पन्ना नगर, रीगल स्टेट, रॉयल होम्स, सुभालय, फॉरच्यून प्राइड, जी-आई त्रिलंगा, इडन एंड इलाइट क्षेत्र में पावर कट। सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक फाइन एवेन्यू फेस 2-3, ऑनेक्स पैलेस, आम्र स्टेट, ललिता नगर, अंकित परिसर में कटऑफ सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक रोशनपुरा इलाके में गुल रहेगी बिजली। सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक लव-कुश अपॉर्टमेंट, त्रिपति अपॉर्टमेंट में कटौती।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम