राजधानी भोपाल आज शहरी विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र बनने जा रही है। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में उत्तरी एवं मध्य क्षेत्र के राज्यों के शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (मिंटो हॉल) में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री एवं राज्यमंत्री तथा भारत सरकार व संबंधित राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रमुख शहरी विकास योजनाओं जैसे अमृत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन आदि के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के बीच सहयोग और समन्वय को और मजबूत करना है। बैठक में कुल पांच सत्र आयोजित होंगे, जिनमें विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 की कार्य-दिशा बुकलेट भी जारी की जाएगी।