


बलरामपुर-रामानुजगंज क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। इलाके की सभी छोटी-बड़ी नदियां और नाले उफान पर हैं। क्षेत्र की प्रमुख कन्हर नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है।
रविवार सुबह से ही कन्हर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान और लगातार हो रही बारिश को देखते हुए आने वाले समय में जलस्तर और अधिक बढ़ने की आशंका है। जशपुर, कुसमी और चांदो क्षेत्र में हुई वर्षा के चलते कन्हर नदी में पानी का बहाव और तेज हो गया है।
कन्हर नदी का पानी फकीरवा नाला होते हुए रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 13, 14 और 15 में पहुंच रहा है, जिससे इन इलाकों में आवागमन बाधित हो गया है और कई घरों में पानी घुसने की स्थिति बन रही है। स्थानीय लोग नदी के बढ़ते जलस्तर को देखकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि करीब एक माह पूर्व भी कन्हर नदी में आई बाढ़ के कारण महामाया मंदिर की सीढ़ियों तक पानी पहुंच गया था, जिससे राम मंदिर से शिव मंदिर तक का रास्ता बंद हो गया था।
नगर पालिका अलर्ट मोड पर
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि कन्हर नदी के जलस्तर को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। नगर पालिका कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है, लेकिन सभी संबंधित विभाग अलर्ट मोड पर हैं।