


सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला सुकमा के मेट्टागुड़ा कैंप क्षेत्र के अंतर्गत सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा जंगल और पहाड़ियों में छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और लोहे की सामग्री बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी। इस अभियान में 203 कोबरा बटालियन, 241 बस्तर बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल के जवान शामिल थे। अभियान के तहत ग्राम बोटेलंका, ईरापल्ली, कोईमेंटा पहाड़ी और दारेली क्षेत्र में गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान कोईमेंटा पहाड़ी इलाके में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए देसी हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य उपकरण बरामद किए गए। माना जा रहा है कि नक्सलियों ने इन घातक सामग्रियों को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से छिपा कर रखा था।
सुरक्षाबलों ने बरामद सामग्री को पूरी सतर्कता और सुरक्षा के साथ कब्जे में लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है। अधिकारियों का कहना है कि समय रहते इन सामग्रियों को जब्त कर एक बड़ी घटना को टाल दिया गया।
इस पूरे अभियान में कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त कार्रवाई रही।