


छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है और आने वाले दिनों में इसका असर और तेज होने वाला है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दो दिन बाद बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश और वज्रपात की स्थिति बनी रहेगी।
पिछले 24 घंटों की स्थिति
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, बिलासपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई। इस अवधि में दुर्ग में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
वर्तमान में मानसून द्रोणिका सूरतगढ़ से रोहतक, गया होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके अलावा, गंगेटिक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण भी सक्रिय है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 25 अगस्त तक नया सिस्टम विकसित होने से छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा।
किन जिलों में जारी हुआ अलर्ट?
मौसम विभाग ने आने वाले 3 घंटे के लिए कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर
येलो अलर्ट वाले जिले
सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली समेत कई अन्य जिले
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की है। विशेषकर नदी-नालों के आसपास न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।